नयी दिल्ली, 19 मई (भाषा) भारतीय तटरक्षक बल के वार्षिक मिशन ‘ऑपरेशन ओलिविया’ के तहत ओडिशा में ऋषिकुल्य नदी के मुहाने पर आकर अंडे देने वाली 6.98 लाख से अधिक ओलिव रिडले (मादा) कछुओं को संरक्षित किया गया है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।
नवंबर से मई तक प्रतिवर्ष संचालित ‘ऑपरेशन ओलिविया’ तटरक्षक बल की एक महत्वपूर्ण पहल है जिसका उद्देश्य कछुओं के लिए विशेष रूप से ‘गहिरमाथा बीच’ और ओडिशा के आसपास के तटीय क्षेत्रों में सुरक्षित पर्यावास का स्थान सुनिश्चित करना है, जहां हर साल आठ लाख से अधिक कछुए आते हैं।
रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘समुद्री संरक्षण को बढ़ावा देते हुए, भारतीय तटरक्षक बल (आईसीजी) के वार्षिक मिशन ‘ऑपरेशन ओलिविया’ ने फरवरी 2025 के दौरान ओडिशा में ऋषिकुल्य नदी के मुहाने पर आकर बसी और अंडा देने वाली 6.98 लाख से अधिक ओलिव रिडले कछुओं को संरक्षण प्रदान करने में मदद की।’’
अधिकारियों ने कहा कि ऋषिकुल्य नदी के मुहाने पर सामूहिक तरीके से आकर अंडे देना लुप्तप्राय प्रजातियों की सुरक्षा में तटरक्षक बल के निरंतर प्रयासों का प्रमाण है जिसमें कठोर गश्त, हवाई निगरानी और सामुदायिक सहभागिता शामिल है।
उन्होंने कहा कि ‘ऑपरेशन ओलिविया’ की शुरुआत के बाद से, भारतीय तटरक्षक ने 5,387 से अधिक सतही गश्ती उड़ानें और 1,768 हवाई निगरानी मिशन किए हैं, जिससे अवैध मछली पकड़ने और पर्यावास व्यवधान जैसे खतरों में काफी कमी आई है।
भाषा वैभव राजकुमार
राजकुमार
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.