scorecardresearch
Monday, 17 November, 2025
होमदेशजयपुर-अजमेर राजमार्ग पर ट्रक में आग लगने से 40 से ज्यादा गैस सिलेंडर फटे, एक व्यक्ति जिंदा जला

जयपुर-अजमेर राजमार्ग पर ट्रक में आग लगने से 40 से ज्यादा गैस सिलेंडर फटे, एक व्यक्ति जिंदा जला

Text Size:

(फोटो के साथ)

जयपुर, आठ अक्टूबर (भाषा) जयपुर-अजमेर राजमार्ग पर दूदू के पास मंगलवार रात टैंकर की टक्कर के बाद गैस सिलेंडर ले जा रहे ट्रक में आग लग गई। इस घटना में 40 से ज्यादा सिलेंडर एक के बाद एक फट गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार हादसे में टैंकर का चालक जिंदा जल गया और एक व्यक्ति घायल हो गया।

जयपुर के जिलाधिकारी डॉ. जितेंद्र सोनी ने बताया कि हिंदुस्तान पेट्रोलियम की एक टीम ने सुरक्षा प्रोटोकॉल और व्यवस्था का पालन करते हुए बचे हुए सभी सिलेंडर हटा दिए हैं।

उन्होंने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘इलाके के आसपास 42 सिलेंडरों के अवशेष या टुकड़े मिले। ये सभी फटे हुए सिलेंडर थे। 120 सिलेंडर सुरक्षित थे। हिंदुस्तान पेट्रोलियम की टीम ने सभी सुरक्षा उपायों और इलाके को सैनिटाइज करने के प्रोटोकॉल का पालन करते हुए इन्हें वहां से हटा दिया।’’

मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार रात सिलेंडर ले जा रहा ट्रक सड़क किनारे एक ढाबे के बाहर खड़ा था। चालक खाना खाने गया था, तभी एक टैंकर ने ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी। टैंकर के केबिन में आग लग गई और सिलेंडर ट्रक से बाहर बिखर गए। आग लगते ही इलाके के लोग सुरक्षित स्थानों की ओर भागे।

कुछ ही देर बाद सिलेंडर एक के बाद एक फटने लगे। कुछ फटे सिलेंडरों के टुकड़े कई मीटर दूर पाए गए। आग की लपटें और धमाके कई किलोमीटर दूर से दिखाई और सुनाई दे रहे थे। घटना से इलाके में दहशत फैल गई।

कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और राजमार्ग पर यातायात तुरंत रोक दिया गया। उपमुख्यमंत्री प्रेम चंद बैरवा भी स्थिति का जायजा लेने के लिए मौके पर पहुंचे। दमकल की गाड़ियों ने किसी तरह आग पर काबू पा लिया।

पुलिस उपाधीक्षक (दूदू) दीपक खंडेलवाल ने कहा, ‘‘घटना में टैंकर चालक जिंदा जल गया। एक अन्य व्यक्ति घायल है।’’ उन्होंने कहा कि बाद में राजमार्ग पर यातायात बहाल कर दिया गया।

प्रत्यक्षदर्शियों ने दावा किया कि आरटीओ (क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय) का एक दस्ता राजमार्ग पर जांच के लिए वाहनों को रोक रहा था। रुकने से बचने के लिए टैंकर चालक ने अचानक अपनी लेन बदली तो वाहन अनियंत्रित हो गया और टक्कर हो गई।

जिलाधिकारी ने कहा कि टक्कर के कारणों की जांच की जा रही है।

उल्लेखनीय है कि पिछले साल दिसंबर में इसी राजमार्ग पर जयपुर के भांकरोटा के पास रसोई गैस टैंकर एक ट्रक से टकरा गया था। इस घटना में 19 लोगों की मौत हो गई थी।

भाषा पृथ्वी वैभव सुरभि

सुरभि

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments