scorecardresearch
सोमवार, 19 मई, 2025
होमदेशबुलेट ट्रेन परियोजना के लिए 35,000 टन से अधिक रेल, ट्रैक निर्माण मशीनरी प्राप्त हुई: एनएचएसआरसीएल

बुलेट ट्रेन परियोजना के लिए 35,000 टन से अधिक रेल, ट्रैक निर्माण मशीनरी प्राप्त हुई: एनएचएसआरसीएल

Text Size:

अहमदाबाद, 13 सितंबर (भाषा) नेशनल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एनएचएसआरसीएल) ने शुक्रवार को बताया कि अहमदाबाद-मुंबई बुलेट ट्रेन परियोजना के लिए उसे 35,000 मीट्रिक टन से अधिक रेल और ट्रैक निर्माण मशीनरी के चार सेट प्राप्त हुए हैं।

एनएचएसआरसीएल ने एक विज्ञप्ति में बताया कि गुजरात के सूरत और आणंद शहरों के पास पटरी निर्माण कार्य चल रहा है, जिसके तहत 200 मीटर लंबे पैनल बनाने के लिए रेल की ‘फ्लैश-बट वेल्डिंग’ की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

अहमदाबाद से मुंबई के बीच 508 किलोमीटर लंबे हाई-स्पीड कॉरिडोर का निर्माण किया जा रहा है।

विज्ञप्ति के मुताबिक, बुलेट ट्रेन परियोजना में जापानी शिंकानसेन पटरी प्रणाली पर आधारित ‘जे-स्लैब ट्रैक’ प्रणाली होगी। यह पहली बार है जब भारत में इस प्रणाली का इस्तेमाल किया जाएगा।

एनएचएसआरसीएल ने बताया कि पटरी बिछाने की प्रक्रिया अत्याधुनिक मशीनों से की गई है, जिन्हें विशेष रूप से जापानी विशेषताओं के अनुसार डिजाइन और निर्मित किया गया है।

विज्ञप्ति के अनुसार, एनएचएसआरसीएल को परियोजना के लिए 35,000 मीट्रिक टन से अधिक रेल और ट्रैक निर्माण मशीनरी के चार सेट प्राप्त हुए हैं। इनमें रेल फीडर कार, ट्रैक स्लैब बिछाने और सीएएम-बिछाने वाले वाहन और पटरी निर्माण के लिए फ्लैश-बट वेल्डिंग मशीनें शामिल हैं।

भाषा धीरज सुरेश

सुरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments