भुवनेश्वर, 19 नवंबर (भाषा) ओडिशा के 34.12 लाख से अधिक किसानों को बुधवार को पीएम-किसान योजना के तहत 21वीं किस्त मिल गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने तमिलनाडु के कोयंबटूर में एक कार्यक्रम में किसानों को 2,000 रुपये की सहायता राशि जारी की। उन्होंने बताया कि देश भर के नौ करोड़ किसानों को कुल 18,000 करोड़ रुपये का लाभ मिला। ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी और उपमुख्यमंत्री केवी सिंह देव भुवनेश्वर से डिजिटल माध्यम से इस कार्यक्रम में शामिल हुए।
माझी ने कहा कि केंद्र सरकार किसानों को बीज, उर्वरक और कीटनाशक आदि खरीदने के लिए तीन किस्तों में 6,000 रुपये की वार्षिक वित्तीय सहायता प्रदान कर रही है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार मुख्यमंत्री-किसान योजना के तहत किसानों को दो किस्तों में 4,000 रुपये की अतिरिक्त राशि प्रदान कर रही है।
उन्होंने बताया कि चालू वित्त वर्ष के दौरान, मुख्यमंत्री-किसान योजना के तहत 51.54 लाख किसानों को 2,991 करोड़ रुपये दिए गए हैं।
माझी ने कहा कि मुख्यमंत्री-किसान योजना से लाभान्वित होने वाले किसानों के बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए छात्रवृत्ति प्रदान की जा रही है।
उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत 2024-25 में कुल 13,923 छात्रों को 53.67 करोड़ रुपये की छात्रवृत्ति प्रदान की गई है।
माझी ने कहा कि उनकी सरकार का मुख्य उद्देश्य किसानों को सशक्त बनाना है।
उन्होंने प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना (पीएमडीडीकेवाई) के लिए कंधमाल, मलकानगिरी, सुंदरगढ़ और नुआपाड़ा जिलों का चयन करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी का आभार व्यक्त किया।
उपमुख्यमंत्री व कृषि मंत्री सिंह देव ने कहा कि यदि राज्य और केंद्र सरकारों की ओर से प्रदान किए जा रहे 10,000 रुपये का सही उपयोग किया जाए, तो ओडिशा कृषि में सफलता प्राप्त करेगा और गरीबी उन्मूलन करेगा।
भाषा जोहेब नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
