scorecardresearch
Tuesday, 23 September, 2025
होमदेशकोलकाता में भारी बारिश के कारण 30 से अधिक उड़ानें रद्द

कोलकाता में भारी बारिश के कारण 30 से अधिक उड़ानें रद्द

Text Size:

कोलकाता, 23 सितंबर (भाषा) कोलकाता में मूसलाधार बारिश से हवाई यात्रा बुरी तरह प्रभावित हुई, जिसके कारण कम से कम 30 उड़ानें रद्द कर दी गईं और कई अन्य में काफी देरी हुई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

लगातार बारिश के कारण पूरे शहर में पानी भर गया, जिससे हजारों यात्री फंस गए और परिवहन सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हुईं।

कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर प्रतिकूल मौसम के कारण कई उड़ानें रद्द कर दी गईं। अधिकारियों ने लगातार बारिश और सीमित दृश्यता को प्रमुख सुरक्षा चिंता बताया।

कोलकाता हवाई अड्डे के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘अब तक कम से कम 30 उड़ानें रद्द कर दी गई हैं और 31 अन्य में देरी हुई हैं।’’

हवाई यात्रा में और अधिक व्यवधान आने की आशंका है, क्योंकि भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने आने वाले दिनों में भारी वर्षा की चेतावनी जारी की है, जिसका कारण बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पूर्व में बन रहे निम्न दबाव का क्षेत्र है।

कोलकाता में रात भर हुई भारी बारिश के कारण कई इलाकों में जलभराव हो गया, जिससे यातायात, सार्वजनिक परिवहन और ट्रेन सेवाएं बाधित हुईं।

स्थानीय अधिकारियों ने निवासियों को अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी है और बाढ़ प्रबंधन एवं बचाव कार्यों में सहायता के लिए आपातकालीन दलों को तैनात किया गया है।

भाषा

गोला अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments