scorecardresearch
Friday, 15 November, 2024
होमदेशगुरु नानक की 555वीं जयंती पर 2,500 से अधिक भारतीय सिख पाकिस्तान में समारोह में शामिल हुए

गुरु नानक की 555वीं जयंती पर 2,500 से अधिक भारतीय सिख पाकिस्तान में समारोह में शामिल हुए

Text Size:

(एम. जुल्करनैन)

लाहौर, 15 नवंबर (भाषा) सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव के 555वें प्रकाश पर्व के अवसर पर शुक्रवार को पाकिस्तान में आयोजित भव्य समारोह में भारत से 2,500 से अधिक सिखों ने भाग लिया।

ननकाना साहिब में गुरुद्वारा जन्मस्थान से गुरुद्वारा कियारा साहिब तक एक नगर कीर्तन का आयोजन गया।

इस कार्यक्रम में स्थानीय और अंतरराष्ट्रीय समुदायों से बड़ी संख्या में सिखों ने भाग लिया, जिसमें भारत से 2,500 से अधिक तीर्थयात्री शामिल थे। समारोह में शाम को शानदार आतिशबाजी का प्रदर्शन किया गया और गुरुद्वारा जन्मस्थान परिसर को खूबसूरत रोशनी से सजाया गया।

सिख नेताओं ने सरकारी अधिकारियों और गणमान्य व्यक्तियों सहित उपस्थित लोगों के बीच विशेष उपहार वितरित किये।

गुरुद्वारे के आसपास कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए थे।

मुख्य समारोह में धार्मिक मामलों के संघीय मंत्री चौधरी सालिक हुसैन ने कहा कि तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए, गुरुद्वारा जन्मस्थान, ननकाना साहिब में 100 कमरों का निर्माण किया गया है।

मंत्री ने कहा, “हम शांति और सद्भाव की आकांक्षा रखते हैं। सभी धर्म सम्मान के पात्र हैं। बाबा गुरु नानक ने शांति, प्रेम और करुणा की शिक्षा दी।”

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान सरकार अल्पसंख्यकों के अधिकारों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है।

इवैक्यू ट्रस्ट प्रोपर्टी बोर्ड (ईटीपीबी) के अध्यक्ष सैयद अता-उर-रहमान ने सिख समुदाय को हार्दिक शुभकामनाएं दीं।

भाषा प्रशांत सुरेश

सुरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments