scorecardresearch
मंगलवार, 27 मई, 2025
होमदेशवर्जिन अटलांटिक के 250 से अधिक यात्री तुर्किये में फंसे

वर्जिन अटलांटिक के 250 से अधिक यात्री तुर्किये में फंसे

Text Size:

मुंबई, चार अप्रैल (भाषा) वर्जिन अटलांटिक के 250 से अधिक यात्री तुर्किये के एक हवाई अड्डे पर 40 घंटे से अधिक समय से फंसे हुए हैं, क्योंकि लंदन से मुंबई आने वाले उनके विमान का दियारबाकिर हवाई अड्डे की ओर मार्ग परिवर्तित कर दिया गया था। इन विमानयात्रियों में भारतीय भी शामिल हैं।

वर्जिन अटलांटिक के प्रवक्ता ने कहा कि अगर जरूरी तकनीकी मंज़ूरी मिल जाती है, एयरलाइन शुक्रवार को मुंबई के लिए उड़ान संख्या वीएस1358 का संचालन करेगी।

प्रवक्ता ने बताया कि अगर मंजूरी नहीं मिलती है, तो एयरलाइन शुक्रवार को यात्रियों को एक अन्य तुर्किये हवाई अड्डे पर बस के जरिये भेजने की योजना बना रही है, जहां से एक वैकल्पिक विमान यात्रियों को मुंबई लेकर जाएगा।

प्रवक्ता ने बृहस्पतिवार को कहा कि दो अप्रैल को लंदन के हीथ्रो हवाई अड्डे से मुंबई जाने वाली उड़ान संख्या वीएस358 को तात्कालिक चिकित्सीय स्थिति के कारण रद्द कर दिया गया है।

हवाई अड्डे पर उतरने के बाद विमान में तकनीकी समस्या आ गई।

बृहस्पतिवार को हवाई अड्डे पर फंसे एक यात्री ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि सभी यात्री फर्श पर बैठे हैं और कोई कंबल उपलब्ध नहीं है।

नाम न बताने की शर्त पर यात्री ने बताया कि वहां शाकाहारी भोजन भी उपलब्ध नहीं है।

एयरलाइन के प्रवक्ता ने बृहस्पतिवार को यह भी कहा कि यात्रियों को तुर्किये में रात भर होटल में रहने की व्यवस्था और जलपान की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है, जबकि कंपनी समाधान की दिशा में काम कर रही है।

भाषा

योगेश सुरेश

सुरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments