scorecardresearch
Sunday, 6 October, 2024
होमदेशतमिलनाडु के 1,000 से ज्यादा छात्र यूक्रेन से लौटे : राज्य सरकार

तमिलनाडु के 1,000 से ज्यादा छात्र यूक्रेन से लौटे : राज्य सरकार

Text Size:

चेन्नई, छह मार्च (भाषा) तमिलनाडु सरकार ने रविवार को बताया कि युद्धग्रस्त यूक्रेन से राज्य के 1,011 छात्र देश लौट चुके हैं और उनमें से 852 घर पहुंच गए हैं तथा शेष 159 छात्रों को लाने की व्यवस्था की जा रही है।

घर लौटे 852 छात्रों में से 180 वे छात्र भी हैं जिन्हें तमिलनाडु सरकार विशेष चार्टर्ड विमान से दिल्ली से यहां लेकर आयी है। तमिलनाडु पहुंचते के बाद इन छात्रों को पहले से तैयार वाहनों से घर रवाना कर दिया गया।

सरकार द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार, दिल्ली से और 159 छात्रों को तमिलनाडु लाने की व्यवस्था की जा रही है।

राज्य सरकार ने तमिलनाडु के छात्रों को वापस लाने के लिए 3.5 करोड़ रुपये की राशि मंजूर की है जिसमें उनके विमान का किराया भी शामिल है।

द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) सांसद तिरुचि शिवा की अध्यक्षता वाले तमिलनाडु के पैनल ने दिल्ली से छात्रों को घर भेजने के लिए विमान चार्टर्ड करने का फैसला लिया है।

यूक्रेन में फंसे तमिलनाडु के छात्रों की वापसी के संबंध में समन्वय के लिए राज्य सरकार ने इस पैनल का गठन किया है।

भाषा अर्पणा अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments