scorecardresearch
रविवार, 11 मई, 2025
होमदेशसात मई के हमलों में 100 से अधिक आतंकवादी मारे गए: डीजीएमओ

सात मई के हमलों में 100 से अधिक आतंकवादी मारे गए: डीजीएमओ

Text Size:

नयी दिल्ली, 11 मई (भाषा) ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत सात मई को की गई सैन्य कार्रवाई में यूसुफ अजहर, अब्दुल मलिक रऊफ और मुदस्सिर अहमद समेत 100 से अधिक आतंकवादी मारे गए। सेना ने रविवार को यह जानकारी दी।

सैन्य अभियान महानिदेशक (डीजीएमओ) लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने प्रेस वार्ता में कहा कि सावधानीपूर्वक विचार-विमर्श के बाद नौ आतंकवादी ठिकानों की पहचान की गई और उन्हें सटीक हथियारों का इस्तेमाल करके निशाना बनाया गया।

उन्होंने कहा कि सात से 10 मई के बीच दोनों पक्षों के बीच सैन्य हमलों में पाकिस्तानी सेना के 35 से 40 कर्मियों के मारे जाने की खबर है।

भाषा

देवेंद्र दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments