scorecardresearch
Thursday, 26 December, 2024
होमदेशजम्मू-कश्मीर में 100 से ज्यादा आतंकवादी इस साल मारे गए, युवाओं को मुख्यधारा में लाने पर ज़ोर: जीओसी बीएस राजू

जम्मू-कश्मीर में 100 से ज्यादा आतंकवादी इस साल मारे गए, युवाओं को मुख्यधारा में लाने पर ज़ोर: जीओसी बीएस राजू

जीओसी 15 कॉर्प्स ने लद्दाख की स्थिति पर राजू ने कहा कि वहां 14 कॉर्प्स ऑपरेशन को देख रही है. जैसा कि मुझे जानकारी है, वहां स्थिति सामान्य है और जो भी करने की जरूरत होगी हम वो करने में सक्षम हैं.

Text Size:

नई दिल्ली: जीओसी 15 कॉर्प्स के लेफ्टिनेंट जनरल बग्गावल्ली सोमशेखर राजू ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि पिछले 24 घंटों में दो ऑपरेशन में हमने 8 आतंकवादी मार गिराए, मस्जिद के साथ में जहां हमने 3 आतंकवादी मारे, वहां सुरक्षा बलों ने ये सुनिश्चित किया कि मस्जिद को कोई नुकसान न हो. उन्होंने कहा कि हर ऑपरेशन के साथ हम शांति के रास्ते पर आगे बढ़ रहे हैं.

बीएस राजू ने कहा कि आतंकवादी तंज़ीमों के रैंक में 49 नए भर्तियों में से 27 को निष्प्रभावी कर दिया गया है. इन लड़कों को खत्म करने में हमें कोई आनंद नहीं मिलता है, लेकिन अगर कोई हथियार उठाता है और दूसरों को नुकसान पहुंचाता है, तो हम वही करेंगे जो हम कर रहे हैं.

राजू ने कहा, ‘मैं कश्मीर के ‘आवाम’ की सराहना करता हूं क्योंकि वे शांति में विश्वास कर रहे हैं और यह उनका विश्वास है जो इन सफल अभियानों के लिए अग्रणी है और मुझे यकीन है कि अगले कुछ महीनों के अंत में वे इस प्रक्रिया को आगे बढ़ाने में सक्षम होंगे.’

जीओसी 15 कॉर्प्स ने लद्दाख की स्थिति पर राजू ने कहा कि वहां 14 कॉर्प्स ऑपरेशन को देख रही है. जैसा कि मुझे जानकारी है, वहां स्थिति सामान्य है और जो भी करने की जरूरत होगी हम वो करने में सक्षम हैं.


यह भी पढ़ें: चंद्रशेखर आज़ाद के ट्विटर हैंडल से हुए आपत्तिजनक ट्वीट्स पर राष्ट्रीय महिला आयोग ने लिया संज्ञान, यूपी डीजीपी से कार्रवाई की मांग


जम्मू-कश्मीर पुलिस के डीजीपी दिलबाग सिंह ने कहा कि पिछले करीब साढ़े 5 महीनों के दौरान 100 से ज़्यादा आतंकवादी मारे गए हैं. उनमें से 50 से ज़्यादा हिजबुल मुजाहिदीन से थे, 20 के करीब लश्कर-ए-तैयबा, 20 जैश-ए-मोहम्मद और बाकी के छोटे संगठनों से थे.

उन्होंने कहा कि आतंकियों की नई भर्ती में काफी कमी आई है और ये कमी सिविल सोसाइटी, माता-पिता और पुलिस के संयुक्त प्रयासों से आई है.

जम्मू-कश्मीर के डीजीपी ने कहा कि पिछला साल पूरा और इस साल के साढ़े पांच महीने काफी शांतिपूर्ण रहे. उन्होंने कहा कि लोगों की मदद से ही ये सब हो सका है.

share & View comments