पटना, तीन मार्च (भाषा) बिहार के निवर्तमान मुख्य सचिव आमिर सुबहानी बिहार विद्युत नियामक आयोग (बीईआरसी) के अध्यक्ष का पदभार संभालेंगे। एक आधिकारिक अधिसूचना में रविवार को यह जानकारी दी गई।
यह अधिसूचना सरकार के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी ब्रजेश मेहरोत्रा के चार मार्च को नए मुख्य सचिव के रूप में कार्यभार संभालने की घोषणा के एक दिन बाद जारी की गयी है।
अधिसूचना में कहा गया है, एक महीने में सेवानिवृत्त होने वाले सुबहानी विद्युत नियामक आयोग के अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभालने की तारीख से पांच साल तक या 65 वर्ष की आयु तक जो भी पहले हो, आयोग का नेतृत्व करेंगे।
1987 में सिविल सेवा परीक्षा में टॉप करने वाले सुबहानी ने दिसंबर, 2021 में प्रदेश के मुख्य सचिव का पद संभाला था।
भाषा अनवर नेत्रपाल प्रशांत
प्रशांत
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.