नयी दिल्ली, 19 जनवरी (भाषा) उच्चतम न्यायालय के कुल 322 कोविड संक्रमित कर्मचारियों में से 50 प्रतिशत से अधिक ने ड्यूटी पर लौटने की सूचना दी है और अन्य भी ठीक हो रहे हैं। सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी।
सूत्रों ने बताया कि शायद ही किसी मामले में अस्पताल में भर्ती होने की आवश्यकता पड़ी हो।
उन्होंने उन कुछ खबरों को ‘‘डर पैदा करने वाला’’ करार दिया जिनमें कहा गया था कि शीर्ष अदालत में लगभग 1500 कर्मचारियों में से और 400 तीसरी लहर में कोविड से संक्रमित हुए हैं।
एक अधिकारी ने कहा, ‘‘कुछ अखबारों में जो दिखाया जाता है, वह सच नहीं होता। हमारे कर्मचारियों की संख्या 2,100 है और न कि 1500, जैसा कि खबर में कहा गया था और उनमें से केवल 322 लोग ही तीसरी लहर में संक्रमित हुए थे और सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि 50 प्रतिशत से अधिक ने ड्यूटी पर वापस आने की सूचना दी है।’’
न्यायाधीशों के वायरस से प्रभावित होने के आंकड़ों के बारे में उन्होंने कहा कि चार न्यायाधीशों में से दो ने अदालत में काम करना शुरू कर दिया है, और इसके अलावा कुछ अन्य न्यायाधीशों के बारे में भी कयास लगाए जा रहे हैं जिनकी आरटी-पीसीआर जांच रिपोर्ट अब तक नकारात्मक आई है।
उच्चतम न्यायालय कर्मचारी कल्याण संघ के अध्यक्ष बी. ए. राव ने कर्मचारियों के लिए गुणवत्ता वाले फेस मास्क सुनिश्चित करने सहित सभी प्रकार की सहायता और सुविधाएं देने के लिए भारत के प्रधान न्यायाधीश (सीजेआई) एन. वी. रमण को धन्यवाद दिया।
उच्चतम न्यायालय के परिसर में हाल में एक कोविड-19 जांच केन्द्र स्थापित किया गया है और यह सोमवार से शनिवार तक खुला रहता है।
भाषा देवेंद्र नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.