scorecardresearch
Monday, 7 October, 2024
होमदेशयूक्रेन में फंसे हरियाणा के 1,701 छात्रों में से 683 को वापस लाया गया: खट्टर

यूक्रेन में फंसे हरियाणा के 1,701 छात्रों में से 683 को वापस लाया गया: खट्टर

Text Size:

चंडीगढ़, तीन मार्च (भाषा) हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बृहस्पतिवार को कहा कि युद्धग्रस्त यूक्रेन में फंसे राज्य के 1,701 छात्रों में से 683 को भारत वापस लाया गया है।

उन्होंने कहा कि बाकी छात्रों को भी सुरक्षित वापस लाने के लिए प्रयास किये जा रहे हैं।

केंद्र सरकार यूक्रेन में फंसे भारतीयों, जिनमें अधिकतर छात्र हैं, को वापस लाने के लिए ‘ऑपरेशन गंगा’ चला रही है।

खट्टर ने विधानसभा के बजट सत्र के दूसरे दिन राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा में भाग लेने के बाद प्रेस गैलरी में संवाददाताओं से बातचीत में कहा, ‘‘सभी छात्रों को सुरक्षित वापस लाने के लिए प्रयास किये जा रहे हैं।’’

उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार को राज्य के नौ विद्यार्थी मुंबई हवाईअड्डे पर पहुंचे।

भाषा वैभव उमा

उमा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments