scorecardresearch
Friday, 5 December, 2025
होमदेशऑस्कर विजेता संगीत निर्देशक कीरवानी 'तेलंगाना राइजिंग ग्लोबल समिट' में प्रस्तुति देंगे

ऑस्कर विजेता संगीत निर्देशक कीरवानी ‘तेलंगाना राइजिंग ग्लोबल समिट’ में प्रस्तुति देंगे

Text Size:

हैदराबाद, पांच दिसंबर (भाषा) ऑस्कर विजेता संगीत निर्देशक एम एम कीरवानी आठ और नौ दिसंबर को यहां आयोजित किए जा रहे ‘तेलंगाना राइजिंग ग्लोबल समिट’ में 90 मिनट का संगीत कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे।

राज्य सरकार के ‘तेलंगाना राइजिंग ग्लोबल समिट’ हैंडल से शुक्रवार को ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में बताया गया कि दुनिया भर से आने वाले प्रतिनिधियों का स्वागत राज्य के पारंपरिक नृत्यों- जैसे कोम्मू कोया, बंजारा, कोलाट्टम, गुस्साड़ी, ओग्गू डोलू, पेरिनी नाट्यम और बोनालू कोलाटम से किया जाएगा।

उपस्थित लोग इस मौके पर ‘इंस्ट्रुमेंटल और डांस फ्यूजन शो’ के अलावा पी जयलक्ष्मी का वीणा संगीत कार्यक्रम और श्री कला कृष्ण का पेरिनी नाट्यम भी देख सकेंगे।

तेलंगाना सरकार आठ और नौ दिसंबर को हैदराबाद के बाहरी इलाके में एक बड़े स्थल पर यह सम्मेलन आयोजित करने की तैयारी कर रही है। इस स्थल पर ‘भारत फ्यूचर सिटी’ विकसित करने की योजना है, जिसकी परिकल्पना भारत के पहले नेट-जीरो शहर के रूप में की गई है और जिसे सतत तथा आर्थिक रूप से जीवंत बनाने के लिए डिजाइन किया गया है।

शिखर सम्मेलन के हिस्से के रूप में तेलंगाना सरकार अपना दृष्टिकोण पेश करेगी, जिसमें यह बताया जाएगा कि वह 2047 तक राज्य को तीन लाख करोड़ अमेरिकी डॉलर की अर्थव्यवस्था में कैसे बदलना चाहती है, साथ ही आगामी वर्षों में अपनाई जाने वाली विकास योजना का रोडमैप भी सामने रखेगी।

भाषा सुमित सुरेश

सुरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments