पणजी, 30 दिसंबर (भाषा) उत्तरी गोवा के धरगल में सनबर्न इलेक्ट्रॉनिक संगीत महोत्सव में हिस्सा लेने वाले एक युवक की मौत के एक दिन बाद सोमवार को आयोजकों ने कहा कि एक चिकित्सीय दल और मौके पर मौजूद चिकित्सकों ने अस्पताल ले जाने से पहले तुरंत सहायता प्रदान की थी।
पुलिस के अनुसार, पश्चिमी दिल्ली के रोहिणी निवासी करण कश्यप शनिवार को रात नौ बजकर 45 मिनट पर संगीत महोत्सव के आयोजन स्थल पर बेहोश हो गए। युवक को म्हापसा के एक अस्पताल ले जाया गया, जहां रविवार को उनकी मौत हो गई। पुलिस ने कहा कि उसे संदेह है कि दिल का दौरा पड़ने से करण की मौत हुई होगी।
एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है।
कार्यक्रम के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘हम इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना से बेहद दुखी हैं और उनके परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं। जैसे ही हमें सूचना मिली, एक चिकित्सीय दल और मौके पर मौजूद चिकित्सकों ने त्वरित कार्रवाई की और उन्हें म्हापसा के एक अस्पताल ले जाने से पहले सहायता प्रदान की। दुर्भाग्य से, उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।’’
इस बीच, प्रवक्ता ने यह भी कहा कि सनबर्न की ‘‘मादक पदार्थ के इस्तेमाल को लेकर कतई बर्दाश्त नहीं करने की नीति है और हम अपने सभी कार्यक्रमों में सुरक्षित माहौल सुनिश्चित करने के लिए गोवा पुलिस तथा नियामक अधिकारियों के साथ सक्रिय रूप से काम करते हैं।’’
उन्होंने कहा कि सनबर्न कार्यक्रम में मौजूदा लोगों की सुरक्षा के लिए हमेशा प्रतिबद्ध रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि लोगों को अपने स्वास्थ्य और सुरक्षा को प्राथमिकता देनी चाहिए तथा महोत्सव का आनंद लेते समय सावधानी तथा सतर्कता बरतनी चाहिए।
भाषा
खारी अविनाश
अविनाश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.