scorecardresearch
सोमवार, 19 मई, 2025
होमदेशत्रिपुरा में जैविक प्रमाणीकरण एजेंसी की स्थापना की जाएगी

त्रिपुरा में जैविक प्रमाणीकरण एजेंसी की स्थापना की जाएगी

Text Size:

अगरतला, 15 सितंबर (भाषा) त्रिपुरा में जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए जैविक प्रमाणीकरण एजेंसी स्थापित की जाएगी। सूचना एवं संस्कृति मंत्री सुशांत चौधरी ने यह जानकारी दी।

चौधरी ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि प्रस्तावित एजेंसी जैविक खेती से संबंधित सभी तकनीकी कामकाज के लिए जिम्मेदार होगी और खेती करने वालों को नए तरीके अपनाने के लिए मार्गदर्शन प्रदान करेगी।

कृषि एवं किसान कल्याण विभाग एजेंसी की स्थापना करेगा।

मंत्री ने कहा कि त्रिपुरा में जैविक खेती के लगभग 2,000 हेक्टेयर क्षेत्र को आने वाले दिनों में बढ़ाकर 21,000 हेक्टेयर किया जाएगा।

चौधरी ने कहा कि सरकार पूर्वोत्तर को जैविक कृषि उत्पादों का केंद्र बनाने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपने को साकार करने के लिए अथक प्रयास कर रही है।

उन्होंने कहा, “सिक्किम को पहले ही देश का पहला पूर्ण जैविक राज्य घोषित किया जा चुका है। त्रिपुरा में जैविक खेती के क्षेत्र में काफी वृद्धि हुई है और राज्य जैविक खेती के तहत क्षेत्र में वृद्धि के लिए कार्य कर रहा है।”

भाषा जोहेब पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments