scorecardresearch
शनिवार, 3 मई, 2025
होमदेशमहाराष्ट्र में आयुध संयंत्र चांदा ने कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कीं

महाराष्ट्र में आयुध संयंत्र चांदा ने कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कीं

Text Size:

नागपुर, दो मई (भाषा) महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले में स्थित आयुध संयंत्र चांदा ने “राष्ट्रीय सुरक्षा और परिचालन संबंधी तात्कालिकता के मद्देनजर” अपने सभी कर्मचारियों की छुट्टियां शुक्रवार को रद्द कर दीं।

आयुध संयंत्र के उप महाप्रबंधक की ओर से जारी परिपत्र में कहा गया है कि ‘म्यूनिशंस इंडिया लिमिटेड (एमआईएल)’ के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक से प्राप्त निर्देशों के अनुसार “सभी तरह की छुट्टियां” तत्काल प्रभाव से रद्द कर दी गई हैं।

परिपत्र में कहा गया है कि सभी कर्मचारियों को बिना चूके ड्यूटी पर आना चाहिए और “इस महत्वपूर्ण अवधि के दौरान” राष्ट्रीय आवश्यकताओं के अनुरूप निर्बाध उपस्थिति एवं योगदान सुनिश्चित करना चाहिए।

इसमें कहा गया है कि यह आदेश “राष्ट्रीय सुरक्षा के हित में और परिचालन संबंधी तात्कालिकता के मद्देनजर” जारी किया गया था।

परिपत्र में स्पष्ट किया गया है कि केवल बेहद जरूरी परिस्थितियों में ही कोई भी छुट्टी दी जाएगी।

भाषा पारुल राजकुमार

राजकुमार

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments