scorecardresearch
Tuesday, 13 January, 2026
होमदेशसंचार साथी ऐप को अनिवार्य बनाने का आदेश निजता पर हमला : केजरीवाल

संचार साथी ऐप को अनिवार्य बनाने का आदेश निजता पर हमला : केजरीवाल

Text Size:

(फाइल फोटो के साथ)

नयी दिल्ली, दो दिसंबर (भाषा) आम आदमी पार्टी (आप) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने सभी नए स्मार्टफोन में ‘संचार साथी’ ऐप को पहले से इंस्टॉल करने के दूरसंचार विभाग के आदेश को “व्यक्तिगत निजता पर खुला हमला” बताते हुए मंगलवार को इस ‘‘फरमान’’ को तुरंत वापस लेने की मांग की।

दूरसंचार विभाग ने मोबाइल हैंडसेट निर्माताओं और आयातकों को निर्देश दिया है कि 90 दिनों के भीतर सभी नए उपकरणों में धोखाधड़ी की जानकारी देने वाला ऐप ‘संचार साथी’ पहले से इंस्टॉल होना चाहिए।

केजरीवाल ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “सभी मोबाइल निर्माताओं को नए और मौजूदा फोन में संचार साथी ऐप पहले से इंस्टॉल करने का मोदी सरकार का आदेश व्यक्तिगत निजता और स्वतंत्रता पर खुला हमला है। दुनिया के किसी भी लोकतंत्र ने ऐसा करने की कोशिश नहीं की है।”

उन्होंने कहा, “सरकार द्वारा जारी अधिसूचना में न तो ऐप इंस्टॉल करने के लिए व्यक्तिगत सहमति की बात कही गई है और न ही इसे किसी भी समय हटाने का विकल्प देने का उल्लेख है।”

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, “आम आदमी पार्टी इस तरह के घोर तानाशाही कदम की निंदा करती है और अधिसूचना को तत्काल वापस लेने की मांग करती है।”

भाषा खारी दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments