scorecardresearch
सोमवार, 26 मई, 2025
होमदेशमुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा के दौरे के दौरान यातायात जाम के मामले में जांच के आदेश

मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा के दौरे के दौरान यातायात जाम के मामले में जांच के आदेश

Text Size:

नगांव (असम), 18 जनवरी (भाषा) असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा के दौरे के दौरान 16 जनवरी को राज्य के नगांव जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग-37 पर यातायात जाम के मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल होने के बाद इस घटना ने लोगों का ध्यान आकर्षित किया, जिसमें मुख्यमंत्री के काफिले के वास्ते रास्ता बनाने के लिए वाहनों को रोकने को लेकर सरमा उपायुक्त निसर्ग हिवारे को डांटते हुए नजर आए।

अधिकारी ने कहा कि शनिवार को जिले के गोमोथागांव इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग-37 पर बड़ी संख्या में वाहनों को रोका गया, जहां मुख्यमंत्री आधिकारिक दौरे पर थे। उन्होंने कहा कि उपायुक्त ने यातायात जाम के मामले की जांच की घोषणा की है।

भाषा शफीक नेत्रपाल

नेत्रपाल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments