scorecardresearch
शनिवार, 26 अप्रैल, 2025
होमदेशझारखंड के 13 जिलों के लिए मेघगर्जन, ओलावृष्टि और तेज हवाओं का ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया गया

झारखंड के 13 जिलों के लिए मेघगर्जन, ओलावृष्टि और तेज हवाओं का ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया गया

Text Size:

रांची, 26 अप्रैल (भाषा) झारखंड के 13 जिलों में रविवार से दो दिनों तक मेघगर्जन और ओलावृष्टि के साथ तेज हवाओं का ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया गया है। मौसम विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने शनिवार को बताया कि मौसम में बदलाव आने पर अत्यधिक गर्मी और उमस से राहत मिलने की उम्मीद है क्योंकि हल्की से मध्यम बारिश की संभावना के कारण पारा पांच डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है।

भारत मौसम विज्ञान विभाग के रांची केंद्र के उपनिदेशक अभिषेक आनंद ने बताया, ‘‘पूरे झारखंड में अधिकतम तापमान सामान्य से चार डिग्री अधिक है। बंगाल की खाड़ी से नमी आने के कारण हल्की से मध्यम बारिश की उम्मीद है जिससे रविवार से लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिल सकती है।’’

उन्होंने कहा कि 26 और 27 अप्रैल को झारखंड के पूर्वोत्तर और मध्य भागों में मेघगर्जन और ओलावृष्टि देखी जा सकती है।

उन्होंने यह भी कहा कि इन क्षेत्रों में 50 किलोमीटर प्रति घंटे तक की गति से तेज हवाएं चलने की भी संभावना है।

मौसम विज्ञान केंद्र ने 26 और 27 अप्रैल को 13 जिलों-रांची, रामगढ़, बोकारो, धनबाद, हजारीबाग, कोडरमा, गिरिडीह, देवघर, जामताड़ा, दुमका, पाकुड़, साहिबगंज और गोड्डा में मेघगर्जन होने, ओलावृष्टि पड़ने और तेज हवाएं चलने का ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया है।

भाषा

खारी राजकुमार

राजकुमार

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments