जम्मू, चार फरवरी (भाषा) केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने विपक्षी दलों पर ‘‘जन हितैषी’’ बजट पर बहस से बचने के लिए संसद में हंगामा करने का आरोप लगाते हुए शनिवार को कहा कि अडाणी मुद्दे पर सरकार के पास छिपाने के लिए कुछ भी नहीं है।
अनुराग ठाकुर ने आरोप लगाया कि विपक्षी दलों ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा को रोककर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का अपमान किया है और साथ ही मांग की कि इसके लिए विपक्ष मुर्मू से माफी मांगें।
अनुराग ठाकुर ने यहां भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के मुख्यालय में संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम राष्ट्रपति के अभिभाषण और 2023-24 के बजट पर चर्चा चाहते हैं। यह बजट भारत को ‘अमृत काल से स्वर्णिम काल में ले जाने’ में मार्गदर्शन करेगा और नए भारत की नींव रखेगा लेकिन विपक्ष चर्चा से भाग रहा है।’’
विपक्ष द्वारा उद्योगपति गौतम अडाणी की कंपनियों के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोपों की स्वतंत्र जांच की मांग को लेकर हंगामा करने के बाद शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन संसद की कार्यवाही बिना किसी कामकाज के स्थगित कर दी गई।
लोकसभा और राज्यसभा दोनों ही सदनों में कार्यवाही बाधित हो गई क्योंकि विपक्षी सदस्यों ने अडाणी की कंपनियों के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोपों की स्वतंत्र जांच के लिए संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) के गठन की मांग करते हुए नारेबाजी की।
विपक्ष की मांग पर एक सवाल के जवाब में केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री ने कहा, ‘‘ इस संबंध में बैंक, जीवन बीमा निगम और भारतीय रिजर्व बैंक पहले ही अपने बयान दे चुके हैं, जबकि सरकार के पास छिपाने के लिए कुछ नहीं है। ’’
उन्होंने कहा, ‘‘विपक्ष की भूमिका बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। राष्ट्रपति के अभिभाषण पर उनकी प्रतिक्रिया निंदनीय है क्योंकि उन्होंने उन्हें बार-बार अपमानित किया। उन्हें तुरंत राष्ट्रपति से माफी मांगनी चाहिए।’’
अनुराग ठाकुर ने कहा कि विपक्ष ‘जन हितैषी’ बजट से अवाक हो गया है और इस पर चर्चा करने के बजाय वह हंगामा कर रहा है।
भाषा रवि कांत राजकुमार
राजकुमार
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
