scorecardresearch
Saturday, 23 November, 2024
होमदेशविपक्षियों ने केंद्र के खिलाफ काले पोशाक में विजय चौक की ओर किया मार्च, अडाणी मुद्दे पर की नारेबाजी

विपक्षियों ने केंद्र के खिलाफ काले पोशाक में विजय चौक की ओर किया मार्च, अडाणी मुद्दे पर की नारेबाजी

विपक्षी सांसद अडाणी ग्रुप के मुद्दे और राहुल गांधी के संसद सदस्यता खत्म किए जाने को लेकर नारेबाजी कर रहे थे.

Text Size:

नई दिल्ली : विपक्षियों पार्टियों ने सोमवार को अडाणी मुद्दे पर अपनी एकजुटता दिखाने के लिए केंद्र के खिलाफ काले कपड़े में प्रदर्शन किया और संसद से विजय चौक की ओर विरोध मार्च किया.

विपक्षी सांसदों ने संसद परिसर में महात्मा गांधी की मूर्ति के सामने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और अडाणी मामले पर संयुक्त संसदीय कमेटी (जेपीसी) गठित करने की मांग की. कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और यूपीए की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भी विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लिया.

विरोध मार्च के दौरान खड़गे बाकी सांसदों को हाथों को पकड़े हुए नजर आए. सत्यमेव जयते का एक बैनर भी दिखा. बाकी विपक्षी सांसद प्लेकार्ड थामे दिखे. सांसदों ने केंद्र और प्रधानमंत्री मोदी का अडाणी से संबध बताते हुए उनके खिलाफ नारेबाजी की.

यह मार्च संसद के सदनों के शुरू होने के कुछ मिनट में स्थगन के बाद शुरू हुआ.

राज्यसभा को 2 बजे तक के लिए और लोकसभा को 4 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है.

विपक्षी सांसद अडाणी ग्रुप के मुद्दे और राहुल गांधी के संसद सदस्यता खत्म किए जाने को लेकर नारेबाजी कर रहे थे.

इससे पहले आज, विपक्षी सांसदों ने अपनी रणनीति बनाने के लिए संसद में विपक्ष के नेता और कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे के चैंबर में बैठक की.

इन विपक्षी दलों की बैठक में डीएमके, समाजवादी पार्टी, जेड(यू), भारत राष्ट्र समिति, सीपीआई(एम), राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, सीपीआई, आईयूएमएल, एमडीएमके, केरल कांग्रेस, टीएमसी, आरएसपी, आप, जेके एनसी और शिवसेना (उद्धव गुट) ने हिस्सा लिया.

तृणमूल कांग्रेस के सांसदों ने भी इस बैठक में हिस्सा लिया, यहा बड़ा घटनाक्रम राहुल गांधी की लोकसभा से सदस्यता रद्द किए जाने के बाद सामने आया है.

टीएमसी चीफ और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राहुल गांधी का समर्थन किया.

टीएमसी सुप्रीमो ने इससे पहले कहा था, ‘पीएम मोदी के न्यू इंडिया में, विपक्ष के नेता बीजेपी के प्रमुख निशाने पर हैं! जबकि आपराधिक पृष्ठभूमि वाले भाजपा नेताओं को मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है, विपक्षी नेताओं को उनके भाषणों की वजह से आयोग्य ढहराया जा रहा है.

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने टीएमसी के बैठक में हिस्सा लेने के कदम का स्वागत किया है, यह कहते हुए कि जो भी ‘लोकतंत्र को बचाने’ के लिए आगे आना चाहता है हम उसका स्वागत करते हैं.

खड़गे ने कहा, ‘जिन्होने इसका समर्थन किया है मैं सभी का धन्यवाद करता हूं, मैंने सभी का कल धन्यवाद किया था, आज भी उन्हें धन्यवाद करता है. हम लोकतंत्र, संविधान और लोगों की रक्षा के लिए आगे आने सबका स्वागत करते हैं.’

इस बीच, अडाणी मुद्दे और राहुल गांधी की संसद सदस्यता खत्म करने को लेकर केंद्र के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान विपक्षी सांसद काले कपड़े में नजर आए.

राहुल गांधी समेत, कांग्रेस के सांसदों ने इससे पहले पिछले साल महंगाई, जरूरी चीजों पर जीएसटी और बेरोजागारी को लेकर केंद्र के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान अगस्त में काले कपड़े पहने नजर आए थे और राष्ट्रपति भवन की ओर मार्च किया था.


यह भी पढ़ें: भारत का $1 ट्रिलियन की डिजिटल अर्थव्यवस्था का सपना, पर 73% युवाओ को बेसिक ईमेल की समझ नहीं : NSSO


 

share & View comments