scorecardresearch
मंगलवार, 29 अप्रैल, 2025
होमदेशविपक्ष वक्फ विधेयक पर कर रहा है मुसलमानों को गुमराह: बोर्ड की संपत्ति को नहीं है इससे कोई खतरा:भाजपा

विपक्ष वक्फ विधेयक पर कर रहा है मुसलमानों को गुमराह: बोर्ड की संपत्ति को नहीं है इससे कोई खतरा:भाजपा

Text Size:

नयी दिल्ली, 17 मार्च (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सोमवार को विपक्षी दलों पर वक्फ अधिनियम में प्रस्तावित संशोधनों पर मुसलमानों को ‘गुमराह करने’ का आरोप लगाया और दावा किया कि यह विधेयक को संसद से मंजूर हो जाने पर भी स्पष्ट स्वामित्व वाली वक्फ संपत्तियों की ‘एक इंच’ (जमीन) नहीं ली जायेगी।

सत्तारूढ़ भाजपा ने यह आरोप तब लगाया है जब ‘ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड’ के नेतृत्व में यहां कई मुस्लिम संगठन वक्फ (संशोधन) विधेयक का विरोध रहे हैं और उनका समर्थन करते हुए कई सांसद भी विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए हैं।

‘ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम)’ के प्रमुख प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा), जनता दल यूनाइटेड (जदयू) और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) जैसे राजग के घटक दलों को आगाह किया कि यदि वे इस कानून का समर्थन करते हैं तो मुसलमान उन्हें कभी माफ नहीं करेंगे।

उनकी इस टिप्पणी के बारे में पूछे जाने पर, भाजपा के सांसद तेजस्वी सूर्या ने कहा, ‘‘देश में वोट बैंक की राजनीति हमेशा भय फैलाने पर आधारित रही है और यही इन सभी तथाकथित धर्मनिरपेक्ष दलों का ढर्रा (तौर-तरीका) रहा है।’’

उन्होंने यहां भाजपा मुख्यालय में प्रेसवार्ता में कहा, ‘‘मैं हर किसी को विश्वास दिलाता हूं कि वक्फ विधेयक लाने के पीछे सरकार की मंशा वक्फ संपत्तियों के सिलसिले में पेशेवर रूख अपनाना, अच्छा प्रबंधन और प्रबंधन में पारदर्शिता सुनिश्चित करना है।’’

बेंगलुरु दक्षिण के सांसद ने कहा कि सरकार ने यह सुनिश्चित किया है कि वक्फ बोर्ड की शक्तियों का उन भूमि पर अतिक्रमण करने के लिए दुरुपयोग नहीं किया जाए जो उसकी नहीं है।

सूर्या ने कहा, ‘‘जिन संस्थानों के पास स्पष्ट स्वामित्व है, जो उपासना स्थल सालों से अस्तित्व में हैं, उनमें से एक को भी नए वक्फ कानून से डरने की जरूरत नहीं है।’’

उन्होंने आरोप लगाया कि मुसलमानों को गुमराह करने के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा, ‘‘‘इस तरह की एक इंच जमीन भी नहीं ली जाएगी।’’

भाषा राजकुमार रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments