scorecardresearch
बुधवार, 30 अप्रैल, 2025
होमदेश‘पद के लिए मर्सिडीज कार’ के आरोप के बाद विपक्ष ने गोरहे के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस दिया

‘पद के लिए मर्सिडीज कार’ के आरोप के बाद विपक्ष ने गोरहे के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस दिया

Text Size:

मुंबई, पांच मार्च (भाषा) विपक्ष ने महाराष्ट्र विधान परिषद की उपसभापति नीलम गोरहे के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने का नोटिस दिया है। शिवसेना (उबाठा) नेता अनिल परब ने बुधवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि 11 विधान पार्षदों द्वारा हस्ताक्षरित नोटिस सदन के सचिव जितेन्द्र भोले को सौंपा गया तथा इसकी एक प्रति विधान परिषद के अध्यक्ष राम शिंदे को भी भेजी गई है।

परब ने कहा कि नोटिस में कहा गया है कि शिवसेना सदस्य गोरहे ने सदन का विश्वास खो दिया है।

शिवसेना (उबाठा) विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) सुनील शिंदे ने कहा कि सभी ग्यारह विपक्षी सदस्यों ने नोटिस पर हस्ताक्षर किए हैं।

पिछले महीने, गोरहे ने एक मराठी साहित्यिक सम्मेलन में दावा किया था कि अविभाजित शिवसेना, जिसका नेतृत्व उस समय उद्धव ठाकरे कर रहे थे, में पद भ्रष्ट तरीकों से प्राप्त किए गए थे, जिसमें मर्सिडीज कारें उपहार में देना भी शामिल था। इस पर शिवसेना (उबाठा) की ओर से तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की गयी थी।

एमएलसी के तौर पर अपना चौथा कार्यकाल पूरा कर रही गोरहे को एक समय ठाकरे का विश्वासपात्र माना जाता था। शिवसेना में 2022 में विभाजन के बाद उन्होंने शुरुआत में ठाकरे का साथ दिया लेकिन बाद में एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना में शामिल हो गईं। तब से शिवसेना (उबाठा) नेताओं और गोरहे के बीच संबंध सौहार्दपूर्ण नहीं रहे हैं।

भाषा

प्रशांत नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments