scorecardresearch
Monday, 1 September, 2025
होमदेशउपराष्ट्रपति चुनाव के लिए विपक्ष के उम्मीदवार सुदर्शन रेड्डी ने मुंबई में उद्धव ठाकरे से मुलाकात की

उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए विपक्ष के उम्मीदवार सुदर्शन रेड्डी ने मुंबई में उद्धव ठाकरे से मुलाकात की

Text Size:

मुंबई, 29 अगस्त (भाषा) उपराष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए विपक्षी दलों के उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी ने शुक्रवार को शिवसेना (उबाठा) के प्रमुख उद्धव ठाकरे से उनके आवास पर मुलाकात की।

शिवसेना सांसद अनिल देसाई ने मुंबई हवाई अड्डे पर रेड्डी का स्वागत किया।

ठाकरे ने उच्चतम न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश रेड्डी से कहा कि उनकी पार्टी और महा विकास आघाडी के अन्य घटक दल उपराष्ट्रपति चुनाव में उनका खुलकर समर्थन कर रहे हैं।

हाल ही में जगदीप धनखड़ के अचानक इस्तीफे के कारण होने वाले उपराष्ट्रपति चुनाव को विपक्ष ने वैचारिक लड़ाई बताया है, क्योंकि संख्याबल सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के पक्ष में है।

राजग ने नौ सितंबर को होने वाले चुनाव के लिए महाराष्ट्र के राज्यपाल सी. पी. राधाकृष्णन को उम्मीदवार बनाया है। ठाकरे ने रेड्डी की जीत की उम्मीद जताते हुए कहा कि चमत्कार हो सकते हैं।

उन्होंने कहा कि राजग के वे सांसद जिन्हें देश से प्यार है, रेड्डी को वोट दे सकते हैं।

रेड्डी ने कहा, ‘उद्धव ठाकरे के समर्थन के बिना विपक्ष में मेरी उम्मीदवारी पर आम सहमति संभव नहीं होती।’

भाषा जोहेब मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments