scorecardresearch
बुधवार, 7 मई, 2025
होमदेशअसम में 27 करोड़ रुपये मूल्य की अफीम की फसल नष्ट की गई

असम में 27 करोड़ रुपये मूल्य की अफीम की फसल नष्ट की गई

Text Size:

गुवाहाटी, दो फरवरी (भाषा) असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने रविवार को कहा कि गोलपाड़ा जिले में जनवरी में लगभग 170 बीघा यानी 56 एकड़ से ज्यादा क्षेत्र में अफीम की फसल नष्ट की गई जिसकी कीमत 27 करोड़ रुपये से अधिक है।

शर्मा ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा कि गोलपाड़ा पुलिस ने जनवरी में चार इलाकों में लगभग 170 बीघा जमीन पर अफीम की फसल नष्ट कर दी।

उन्होंने एक वीडियो भी साझा किया जिसमें पुलिसकर्मियों के एक बड़े दल की मौजूदगी में एक ट्रैक्टर कथित अफीम की फसल को नष्ट करता दिख रहा है।

भाषा खारी प्रशांत

प्रशांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments