scorecardresearch
Wednesday, 16 July, 2025
होमदेशदिल्ली हवाई अड्डे पर परिचालन सामान्य

दिल्ली हवाई अड्डे पर परिचालन सामान्य

Text Size:

नयी दिल्ली, आठ मई (भाषा) दिल्ली हवाई अड्डे ने कहा है कि उसका परिचालन सामान्य है और हवाई क्षेत्र की बदलती परिस्थितियों समेत कड़ी सुरक्षा के कारण कुछ उड़ानें प्रभावित हुई हैं।

भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के मद्देनजर नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो (बीसीएएस) ने सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है।

इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का संचालन करने वाली दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड (डायल) ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि हवाई अड्डे पर परिचालन सामान्य बना हुआ है, जबकि हवाई क्षेत्र की बदलती परिस्थितियों और कड़ी सुरक्षा के कारण कुछ उड़ानें प्रभावित हुई हैं।

डायल ने कहा, ‘‘कृपया नवीनतम अद्यतन के लिए अपनी विमानन कंपनी से संपर्क करें। हम सभी से आग्रह करते हैं कि वे केवल आधिकारिक स्रोतों पर ही भरोसा करें और असत्यापित जानकारी साझा करने से बचें। हम किसी भी असुविधा को कम करने के लिए सभी हितधारकों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं।’’

भाषा यासिर रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments