scorecardresearch
शुक्रवार, 9 मई, 2025
होमदेशऑपरेशन सिंदूर: ओडिशा में प्रमुख स्थानों की कड़ी सुरक्षा

ऑपरेशन सिंदूर: ओडिशा में प्रमुख स्थानों की कड़ी सुरक्षा

Text Size:

भुवनेश्वर, नौ मई (भाषा) भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव की पृष्ठभूमि में ओडिशा सरकार ने शुक्रवार को बालासोर जिले के चांदीपुर में एकीकृत परीक्षण रेंज (आईटीआर) सहित सभी प्रमुख स्थानों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक सिर्फ आईटीआर ही नहीं, बल्कि गोपालपुर के पास स्थित आर्मी एयर डिफेंस कॉलेज, बोलांगीर की आयुध फैक्टरी, छतरपुर के पास आईएनएस चिल्का, और इंडियन रेयर अर्थ्स लिमिटेड (आईईआरएल) जैसे और भी कई बड़े और संवेदनशील स्थानों की सुरक्षा बढ़ाई गई है।

पुलिस के एक शीर्ष अधिकारी ने बताया कि पुरी में जगन्नाथ मंदिर और संबलपुर जिले में हीराकुड जलाशय पर भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

भुवनेश्वर स्थित बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (बीपीआईए) पर यात्रियों को विमान में चढ़ने से पहले बहुस्तरीय सुरक्षा जांच से गुजरना पड़ रहा है।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘यात्रियों से हवाई अड्डे पर जल्दी पहुंचने का आग्रह किया गया है ताकि जांच सुचारू रूप से हो सके।’

भुवनेश्वर, कटक और पुरी रेलवे स्टेशन पर भी रेल यात्रियों की जांच की जा रही है।

भाषा योगेश नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments