ऊना, 10 मई (भाषा) मरणोपरांत कीर्ति चक्र से सम्मानित किए गए शहीद दिलावर खान के पिता करमदीन ने सरकार से अपील की है कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ तब तक जारी रखा जाए, जब तक सभी आतंकवादी ठिकाने नष्ट नहीं हो जाते।
करमदीन ने शनिवार को ‘पीटीआई-भाषा’ से बात करते हुए कहा कि वह भारतीय सशस्त्र बलों और केंद्र सरकार से बहुत खुश हैं, जिन्होंने पहलगाम हमले के बाद आतंकवादियों को मुंहतोड़ जवाब दिया है। पहलगाम हमले में 26 लोगों की जान चली गई थी, जिनमें ज्यादातर पर्यटक थे।
ऊना जिले के घरवासड़ा गांव के निवासी करमदीन ने कहा कि 22 अप्रैल के हमले के जवाब में पाकिस्तान में आतंकवादी ठिकानों पर भारत की कार्रवाई से देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले सैनिकों के परिजनों का गुस्सा शांत हो गया है।
दिलावर खान 23 जुलाई 2024 को जम्मू-कश्मीर की लोलाब घाटी में शहीद हो गए थे। एक तलाश अभियान के दौरान दिलावर (28) ने घायल होने के बावजूद एक आतंकवादी को मार गिराया था, लेकिन अपनी जान भी गंवा दी थी। उन्हें मरणोपरांत भारत के सर्वोच्च शांतिकालीन वीरता पुरस्कारों में से एक कीर्ति चक्र से सम्मानित किया गया था।
भाषा
राजकुमार पारुल
पारुल
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.