पणजी, नौ मई (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की गोवा इकाई के अध्यक्ष दामोदर नाइक ने कहा है कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ सिर्फ एक सैन्य हमला नहीं बल्कि आतंकवाद और उसके प्रायोजकों के खिलाफ युद्ध का भारत का एलान है।
नाइक ने शुक्रवार को जारी एक बयान में कहा कि इस ऑपरेशन से ‘दुनिया को एक जोरदार और स्पष्ट संदेश गया है कि भारत आतंकवाद को किसी भी रूप में बर्दाश्त नहीं करेगा और इसे खत्म करने के लिए किसी भी हद तक जाएगा।’’
भारतीय सशस्त्र बलों ने 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के जवाब में बुधवार को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) और पाकिस्तान में नौ आतंकवादी ठिकानों पर सटीक मिसाइल हमले किए।
नाइक ने कहा, ‘‘ऑपरेशन सिंदूर सिर्फ एक सैन्य हमला नहीं है – यह आतंकवाद और उसके प्रायोजकों के खिलाफ भारत के दृढ़ युद्ध का एलान है।’’
भाषा जोहेब सिम्मी
सिम्मी
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.