scorecardresearch
बुधवार, 7 मई, 2025
होमदेशऑपरेशन सिंदूर: सरकार ने बृहस्पतिवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई

ऑपरेशन सिंदूर: सरकार ने बृहस्पतिवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई

Text Size:

नयी दिल्ली, सात मई (भाषा) सरकार ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी ठिकानों को निशाना बनाकर सशस्त्र बलों द्वारा किए गए हमले के बारे में जानकारी देने के लिए बृहस्पतिवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई है।

संसदीय कार्य मंत्री किरेन रीजीजू ने प्रस्तावित बैठक के बारे में ‘एक्स’ पर पोस्ट किया।

उन्होंने कहा, ‘सरकार ने आठ मई, 2025 को पूर्वाह्न 11 बजे नयी दिल्ली में संसद पुस्तकालय भवन, संसद परिसर में सभी दलों के नेताओं की बैठक बुलाई है।’

सरकार ने बुधवार को कहा कि भारतीय सेना ने पहलगाम हमले का बदला लेने और पाकिस्तान में आतंकवादियों के ठिकानों को नष्ट करने के लिए सीमित हमले किए हैं।

भाषा जोहेब नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments