scorecardresearch
शनिवार, 10 मई, 2025
होमदेश‘ऑपरेशन सिंदूर’: स्थिति पर नजर रखने के लिए श्रीनगर में नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया

‘ऑपरेशन सिंदूर’: स्थिति पर नजर रखने के लिए श्रीनगर में नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया

Text Size:

श्रीनगर, सात मई (भाषा) पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में नौ आतंकवादी ठिकानों पर भारत द्वारा किए गए मिसाइल हमलों के मद्देनजर घटनाक्रम पर नजर रखने के लिए श्रीनगर में अधिकारियों ने एक केंद्रीय नियंत्रण कक्ष स्थापित किया है।

स्थानीय जिला मजिस्ट्रेट ने एक आदेश में कहा, ‘मौजूदा स्थिति को देखते हुए, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए), श्रीनगर की समग्र निगरानी में जिला आपातकालीन संचालन केंद्र (डीईओसी), श्रीनगर के उपायुक्त कार्यालय में एक संयुक्त नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है।’

उन्होंने कहा कि नियंत्रण कक्ष चौबीसों घंटे काम करेगा और अंतर-विभागीय समन्वय को सुविधाजनक बनाने, मौजूदा घटनाक्रम की निगरानी करने और सूचनाओं का समय पर प्रसार सुनिश्चित करने के लिए एक केंद्रीकृत केंद्र के रूप में कार्य करेगा।”

आदेश में कहा गया है, ‘यह आम जनता के लिए शिकायत निवारण मंच के रूप में भी कार्य करेगा, जिससे वास्तविक समय में उत्पन्न होने वाले मुद्दों का कुशल समाधान संभव हो सकेगा।’

इस बीच, जम्मू-कश्मीर सरकार ने सभी प्रशासनिक सचिवों और विभागाध्यक्षों से कहा है कि वे असाधारण परिस्थितियों को छोड़कर कर्मचारियों की कोई छुट्टी मंजूर न करें।

भाषा

नोमान माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments