रायपुर, सात मई (भाषा) छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और राज्य के अन्य नेताओं ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में आतंकी ठिकानों पर की गई सैन्य कार्रवाई के लिए भारतीय सशस्त्र बलों की सराहना की है।
मुख्यमंत्री साय ने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, ‘‘हर हर महादेव, वंदे मातरम् ऑपरेशन सिंदूर।’’
एक अन्य पोस्ट में पहलगाम आतंकी हमले में मृतकों के परिजनों को भावनात्मक पंक्तियां समर्पित करते हुए साय ने लिखा, “लिख चुके हैं फिर लिखेंगे बार-बार इतिहास में, होंगे शत्रु सदा विफल हमसे द्वन्द के प्रयास में, तुमने कहा “मोदी को बोलो” मृत्यु के उपहास में, अब सुनो हमारा गर्जन अपनी अंतिम सांस में।’’
उन्होंने कहा, ‘‘गौरवान्वित और भावुक महसूस करते हुए ये पंक्तियां पहलगाम की हर बहन को समर्पित कर रहा हूं।’’
उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने एक बयान में कहा कि जिस तरह से हमारे बहादुर सैनिकों ने दुश्मन के इरादों को ध्वस्त किया है, वह हमारी सैन्य ताकत और राष्ट्रीय संकल्प का प्रतीक है।
शर्मा ने कहा, ‘‘ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तानी धरती पर मौजूद आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया और आतंकवादियों को मार गिराया गया। यह कार्रवाई सिर्फ जवाबी हमला नहीं है, बल्कि उन माताओं-बहनों के आंसुओं का बदला है, जिनके सिंदूर को पहलगाम में हुए क्रूर आतंकवादी हमले में मिटा दिया गया था।’’
उन्होंने कहा, ‘‘जब उनके पतियों, बेटों, भाइयों को निर्दोष लोगों के सामने गोलियों से छलनी कर दिया गया तो देश की आत्मा रोई थी। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ उस दर्द का जवाब और उस पीड़ा का बदला है।’’
उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में लिखा, ‘‘जब नाश मनुज पर छाता है। पहले विवेक मर जाता है। पाक पोषित आतंकवादियों ने धर्म पूछकर भारत की बेटियों के 26 ‘‘सिंदूर’’ उजाड़े थे, आज मां भारती के लालों ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत नापाक आतंकवादियों के बड़े ठिकानों को ही उजाड़ दिया है। ये नया भारत है, ये मोदी का भारत है। घर में घुसकर मारता है। जय हिंद की सेना। वंदे मातरम्।’’
राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता टीएस सिंह देव ने कार्रवाई की सराहना की और कहा कि हमारे लिए राष्ट्रीय सुरक्षा सर्वोपरि है।
उन्होंने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, ‘‘भारत ने पाकिस्तान और पीओके से आने वाले आतंकवाद के खिलाफ अडिग और निर्णायक रुख अपनाया है। राष्ट्रीय हित से कोई समझौता नहीं किया जा सकता। पहलगाम में हुए कायराना आतंकवादी हमले के बाद से ही भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने स्पष्ट रूप से सरकार और हमारी सशस्त्र सेनाओं को हर आवश्यक और सख्त कदम उठाने में पूरा समर्थन दिया है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘यह एकता और एकजुटता का समय है। हम अपने वीर जवानों की बहादुरी और दृढ़ संकल्प को नमन करते हैं और दोहराते हैं कि हमारे लिए राष्ट्रीय सुरक्षा सर्वोपरि है।’’
भाषा संजीव
खारी
खारी
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.