scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमदेशऑपरेशन कावेरी: 231 भारतीयों को लेकर 12वां विमान मुंबई के लिए रवाना, अब तक 3000 यात्री भारत पहुंचे

ऑपरेशन कावेरी: 231 भारतीयों को लेकर 12वां विमान मुंबई के लिए रवाना, अब तक 3000 यात्री भारत पहुंचे

‘ऑपरेशन कावेरी’ के तहत खार्तूम में संषर्घ प्रभावित क्षेत्रों तथा पोर्ट सूडान में फंसे भारतीय नागरिकों को लगातार वापस लाया जा रहा है.

Text Size:

नई दिल्ली: हिंसाग्रस्त सूडान से नागरिकों को वापस लाने के भारत के अभियान ‘ऑपरेशन कावेरी’ के तहत सूडान में फंसे 231 भारतीयों को लेकर 12वीं उड़ान मंगलवार को जेद्दाह से मुंबई के लिए रवाना हुई.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने बुधवार को ट्वीट किया, “12वीं आउटबाउंड फ्लाइट जेद्दाह से रवाना हुई. 231 यात्री मुंबई जा रहे हैं.”

इससे पहले मंगलवार रात 328 भारतीय संकटग्रस्त सूडान से नई दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे सुरक्षित उतारे गए थे. अब तक लगभग 3,000 फंसे हुए भारतीय भारत पहुंच चुके हैं.

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ट्वीट किया, “328 और यात्री नई दिल्ली में उतरे हैं. ऑपरेशन कावेरी तेजी से आगे बढ़ रहा है, लगभग 3000 यात्री अब भारत पहुंच चुके हैं.”

भारत द्वारा लगातार सूडान में फंसे भारतीयों को वापस लाया जा रहा है और ये सुनिश्चित किया जा रहा है कि कोई भी भारतीय नागरिक सूडान में न छूटे, भारत ने 24 अप्रैल को ऑपरेशन कावेरी शुरू किया और युद्धग्रस्त देश में अपने सैन्य विमानों और युद्धपोतों को तैनात किया.

जयशंकर ने कहा कि इससे पहले मंगलवार को एक और ‘ऑपरेशन कावेरी’ विमान 231 भारतीयों को लेकर सऊदी अरब के जेद्दा से मंगलवार को गुजरात के अहमदाबाद पहुंचा था.

ऑपरेशन कावेरी के तहत भारतीय नागरिकों को लेकर 10वां विमान मंगलवार को जेद्दाह से रवाना हुआ था.

सेना और अर्धसैनिक बलों के बीच संघर्ष के परिणामस्वरूप सूडान को युद्ध के हालातों का सामना करना पड़ रहा है.

इससे पहले विदेश मंत्री (ईएएम) एस जयशंकर ने रविवार को कहा था कि करीब 2300 प्रवासी भारतीय देश पहुंच चुके हैं.

गौरतलब है कि ‘ऑपरेशन कावेरी’ के तहत भारत, खार्तूम में संषर्घ प्रभावित क्षेत्रों तथा पोर्ट सूडान में फंसे अपने नागरिकों को बसों के जरिए निकल रहा है और इसके बाद उन्हें वायु सेना के विमानों तथा नौसेना के जहाजों से सऊदी अरब के जेद्दा शहर ले जाया जा रहा है.

जेद्दा से भारतीय नागरिकों को भारतीय वायु सेना के अथवा अन्य विमानों के जरिए स्वदेश लाया जा रहा है.

भारत लौटने पर इन लोगों ने राज्य सरकार तथा केन्द्र सरकार का आभार व्यक्त किया.


यह भी पढ़ें: बृजभूषण शरण सिंह कोई संत नहीं हैं, लेकिन BJP के पास पहलवानों के विरोध से मुंह फेरने की कई वजहें हैं


share & View comments