scorecardresearch
Tuesday, 21 January, 2025
होमदेशकॉमनवेल्थ गेम्स: वेट लिफ्टिंग में संकेत सरगर ने भारत को दिलाया रजत, PM Modi, राहुल गांधी ने दी बधाई

कॉमनवेल्थ गेम्स: वेट लिफ्टिंग में संकेत सरगर ने भारत को दिलाया रजत, PM Modi, राहुल गांधी ने दी बधाई

सरगर ने वेटलिफ्टिंग के 55 किलोग्राम भारवर्ग में 248 किलोग्राम वजन उठाकर सिल्वर मेडल जीता, हालांकि वे गोल्ड से चूक गए.

Text Size:

नई दिल्ली: भारत के संकेत महादेव सरगर ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में 55 किलोग्राम वेट कटेगरी में शनिवार को 248 किलोग्राम भार लिफ्टिंग कर देश को पहला रजत पद जीता है. इसके साथ ही कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 मेडल मिलने का खाता खुल गया है.

हालांकि संकेत सरगर स्वर्ण न जीत पाने से निराश हैं. उन्होंने कहा, ‘मैं खुश हूं लेकिन खुद से नाराज भी हूं क्योंकि मुझे स्वर्ण पदक जीतना था और मैंने स्वर्ण पदक के लिए तैयारी भी की थी. मैं 4 साल से स्वर्ण पदक के लिए तैयारी कर रहा था और स्वर्ण पदक से एक कदम की दूरी पर था. मुझे इस पदक के मिलने पर खुशी है कि ये देश का पहला पदक है.’

गौरतलब है कि वेटलिफ्टर संकेत सरगर को चोट लगने के बावजूद भी उन्होंने भारत को पहला पदक दिलाया. सरगर ने पुरुषों की 55 किलोग्राम वेटलिफ्टर में 248 किलोग्राम का भार उठाकर रजत पदक जीता.

संकेत महाराष्ट्र के सांगली के रहने वाले हैं. उनके पिता महादेव सरगर ने सकेंत के रजत पदक जीतने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा है कि, ‘मेरे बेटे ने भारत को पहला पदक दिया है इससे हम बहुत खुश हैं.’

वहीं मलेशिया के अनिक कसदन ने 249 किलोग्राम का भार उठाकर स्वर्ण पदक जीता. श्रीलंका की दिलंका कुमारा ने 225 किलोग्राम का भार उठाकर कांस्य पदक जीता है.

इस मौके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने #CommonwealthGames2022 में पुरुषों के 55 किलोग्राम वेटलिफ्टिंग में रजत पदक जीतने के लिए वेटलिफ्टर संकेत सरगर को बधाई दी है.

पीएम ने ट्वीट किया है, ‘संकेत सरगर का असाधारण प्रयास! उनका प्रतिष्ठित रजत पदक हासिल करना राष्ट्रमंडल खेलों में भारत के लिए एक शानदार शुरुआत है. उन्हें बधाई और भविष्य के सभी प्रयासों के लिए शुभकामनाएं.’

राहुल गांधी ने भी संकेत सरगर को बधाई दी है और इसे भारत के लिए गर्व का क्षण कहा है. राहुल ने ट्वीट किया है, ‘भारत के लिए गर्व का क्षण! सीडब्ल्यूजी 2022 में रजत पदक जीतने के लिए #संकेतसरगर को हार्दिक बधाई. आप कई युवा भारतीयों के लिए प्रेरणा की कहानी हैं. टीम इंडिया को ऑल द बेस्ट. चमक बनाए रखें.’

वहीं केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी संकेत को बधाई दी है. उन्होंने लिखा है संकेत सरगर ने भारत का खाता खोल दिया है. उन्होंने 55 किलोग्राम भारवर्ग में वेट लिफ्टिंग में रजत पदक जीता है. वह गोल्ड से चूक गए लेकिन भारत को उन पर गर्व है.

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी सरगर को बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट किया है #CommonwealthGames2022 में भारत का पहला पदक जीतने के लिए संकेत सरगर को बधाई – 55 किलोग्राम भारोत्तोलन वर्ग में एक शानदार रजत पदक. यह वास्तव में एक यादगार प्रदर्शन था जिसने उनके अपार धैर्य और दृढ़ संकल्प को दिखाया. आपके प्रयासों पर हम सभी को गर्व है.

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 का आयोजन इंग्लैंड के बर्मिंघम में हो रहा है. वेटलिफ्टिंग में मीराबाई चानू से भी मेडल की उम्मीद में होगी.

share & View comments