कोयंबटूर, 14 सितंबर (भाषा) तमिलनाडु के कोयंबटूर में समाज सुधारक ई. वी. रामास्वामी उर्फ पेरियार के नाम पर खोले गये एक नये ढाबे में तोड़फोड़ करने एवं दो व्यक्तियों को घायल करने को लेकर बुधवार को एक हिंदू संगठन के पांच सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस के अनुसार संगठन के सदस्यों ने यह दावा करते हुए शहर के कन्नारपलयम में पेरियार के नाम पर ढाबा खोलने का विरोध किया कि वह ‘हिंदू-विरोधी’ थे। पुलिस के अनुसार उन लोगों ने ढाबे में तोड़फोड़ की तथा ढाबे के मालिक एवं उनके बेटे पर हमला भी किया।
दोनों को यहां से करीब 35 किलोमीटर दूर करामदाई के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक शिकायत के आधार पर पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है तथा दो अन्य आरोपियों की धरपकड़ के लिए तलाशी की जा रही है।
कई संगठनों ने इस घटना की निंदा की तथा अपराधियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की।
भाषा राजकुमार अविनाश
अविनाश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.