scorecardresearch
Saturday, 28 September, 2024
होमदेशअनुच्छेद 370 को केवल भारत सरकार ही बहाल कर सकती है: आजाद

अनुच्छेद 370 को केवल भारत सरकार ही बहाल कर सकती है: आजाद

Text Size:

(तस्वीरों के साथ)

बानी/जम्मू, 28 सितंबर (भाषा) डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी (डीपीएपी) के अध्यक्ष गुलाम नबी आजाद ने जम्मू-कश्मीर का ‘‘राज्य का दर्जा बहाल करने’’ को लेकर नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस पर कटाक्ष किया और कहा कि अनुच्छेद 370 को केवल भारत सरकार द्वारा बहाल किया जा सकता है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पहले ही राज्य का दर्जा बहाल करने की बात कह चुके हैं।

आजाद ने कहा कि लोग उत्साहित हैं क्योंकि वे दस साल बाद चुनाव में हिस्सा ले रहे हैं।

उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘न तो नेशनल कॉन्फ्रेंस और न ही पीडीपी ने अनुच्छेद 370 और राज्य के दर्जे पर संसद में बात की। मैंने इस पर बात की। प्रधानमंत्री और गृह मंत्री ने कहा था कि वे राज्य का दर्जा बहाल करेंगे।’’

आजाद ने राज्य का दर्जा और अनुच्छेद 370 को बहाल करने की नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस की मांगों के बारे में एक सवाल के जवाब में कहा, ‘‘अनुच्छेद 370 को केवल भारत सरकार ही बहाल कर सकती है, कोई राज्य नहीं।’’

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बुधवार को भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर विधानसभा चुनाव के बाद जम्मू-कश्मीर का राज्य का दर्जा बहाल नहीं किया गया तो विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ संसद के अंदर और बाहर सड़क पर उतरेगा तथा पूरी ताकत का इस्तेमाल करेगा।

कठुआ जिले की बानी विधानसभा सीट पर अपनी पार्टी के उम्मीदवार के लिए प्रचार कर रहे आजाद ने कहा कि लोगों में चुनाव को लेकर जबरदस्त उत्साह है।

उन्होंने कहा, ‘‘लोगों में भारी उत्साह है क्योंकि वे दस साल बाद इन चुनावों में भाग ले रहे हैं।’’Ghulam Nabi Azad

आजाद ने बानी में एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित किया, जहां उन्होंने लोगों से एकता की अपील की और उनसे विकास एवं प्रगति के लिए मतदान करने का आग्रह किया। उन्होंने लोगों से झूठे वादों और नारों के बहकावे में न आने का आग्रह किया।

उन्होंने कहा, ‘‘डीपीएपी के लिए मतदान करके, हमारा मानना ​​है कि बानी के लोग समृद्ध और समावेशी भविष्य का मार्ग प्रशस्त कर सकते हैं। हम सब मिलकर जम्मू-कश्मीर का पुनर्निर्माण करेंगे।’’

भाषा नेत्रपाल पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments