scorecardresearch
Saturday, 21 September, 2024
होमदेशभाजपा ही चाय बेचने वाले को प्रधानमंत्री बना सकती है : विजय रूपाणी

भाजपा ही चाय बेचने वाले को प्रधानमंत्री बना सकती है : विजय रूपाणी

Text Size:

बदायूं (उप्र), 21 सितंबर (भाषा) गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने शनिवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ही चाय बेचने वाले व्यक्ति को प्रधानमंत्री बना सकती है, अन्य किसी दल में यह सामर्थ्य नहीं है।

भाजपा द्वारा यहां आयोजित ‘नमो प्रदर्शनी’ का उद्घाटन व अवलोकन करने के बाद बांके बिहारी लॉ कॉलेज में पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने छात्र-छात्राओं से संवाद करते हुए कहा,” भाजपा दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है, पोस्टर लगाने वाला, चाय बेचने वाला, गरीब का बेटा भी इस दल में प्रधानमंत्री बन सकता है।”

भाजपा नेता रूपाणी ने प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी का उदाहरण देते हुए कहा, ”हमारी पार्टी लोकतांत्रिक तरीके से काम करती है। भाजपा सिद्धांत और मूल्यों की राजनीति करती है।”

उन्होंने कहा, ”सभी वर्गों में भाजपा की सदस्यता होती है, बाकी पार्टियों में जातिवाद, क्षेत्रवाद, परिवारवाद देखकर सदस्यता की जाती है।”

रूपाणी ने कहा, ”दसों दिशाओं में पार्टी अपना काम करती है। अयोध्या में राम, नौजवानों को काम, किसानों को सही दाम, महिलाओं का सम्मान यही हमारा मूल मंत्र है।”

उन्‍होंने कहा, ” हमारी पार्टी राष्ट्र सर्वोपरि के लिए कार्य करती है, बाकी पार्टियां वोट बैंक की राजनीति करती हैं। आज मोदी जी के नेतृत्व में दुनिया में भारत मजबूती के साथ खड़ा है।”

गुजरात के पूर्व मुख्‍यमंत्री ने कहा, ” भारत को विकसित देश बनाने के लिए मोदी जी लगातार कार्य कर रहे हैं।”

उन्होंने युवाओं से अपील करते हुए कहा, ”भारत माता अखण्ड बने, राष्ट्र मजबूत हो, भारत विकसित बने, लक्ष्मी जी हमेशा कमल के फूल पर बैठकर आती हैं, कभी भी पंजा और साइकिल पर बैठकर नहीं आती। इसलिए आप लोग मोदी जी और भाजपा के साथ मजबूती से खड़े रहें।”

रूपाणी यहां बदायूं क्लब पहुंचे, जहां स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा बैण्ड एवं पुष्प आदि से उनका भव्य स्वागत किया गया।

भाषा

सं, आनन्द, रवि कांत

रवि कांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments