नयी दिल्ली, 13 फरवरी (भाषा) अपनी ‘लव लाइफ’ से सबसे कम संतुष्ट लोगों में भारतीय भी शामिल हैं। शुक्रवार को वैलेंटाइन डे से पहले जारी एक नया सर्वेक्षण तो कुछ यही बयां करता है। इस सर्वे में 30 देशों के युवाओं ने अपनी राय जाहिर की।
‘लव लाइफ सैटिसफैक्शन 2025’ सर्वे में कोलंबिया के सबसे ज्यादा 82 फीसदी लोगों ने अपने प्रेम संबंधों से संतुष्ट होने की बात कही। थाईलैंड (81 फीसदी), मेक्सिको (81 फीसदी), इंडोनेशिया (81 फीसदी) और मलेशिया (79 फीसदी) भी उन शीर्ष पांच देशों में शामिल हैं, जहां के लोगों ने अपनी ‘लव लाइफ’ के प्रति संतोष जाहिर किया।
सर्वे में जापान, दक्षिण कोरिया और भारत ऐसे देश बनकर उभरे हैं, जहां सबसे ज्यादा क्रमश: 63 फीसदी, 59 फीसदी और 56 फीसदी लोगों को अपनी ‘लव लाइफ’ से शिकायत है।
अग्रणी बाजार अनुसंधान एवं सर्वेक्षण कंपनी इप्सोस के सर्वे में 30 देशों के 23,765 वयस्कों ने हिस्सा लिया, जिनमें 2,000 से अधिक भारतीय शामिल हैं।
इप्सोस के अश्विनी सिरसिकर ने कहा, “भारतीयों के पास रोमांस, शारीरिक अंतरंगता और प्यार के लिए कम समय होता है, क्योंकि उनमें से ज्यादातर संयुक्त परिवार में रहते हैं। और जो भारतीय एकल परिवार में रहते हैं, वे पारिवारिक जिम्मेदारियों, सामाजिक बंदिशों और पेशेवर जीवन की व्यस्तताओं के कारण ‘लव लाइफ’ पर ज्यादा ध्यान नहीं दे पाते।”
सर्वे में शामिल 64 प्रतिशत भारतीयों ने माना कि उनका साथी उनसे बेइंतेहां प्यार करता है, जबकि केवल 57 फीसदी ने कहा कि वे अपने रोमांटिक/यौन जीवन से संतुष्ट हैं। 67 फीसदी भारतीय जीवनसाथी के साथ अपने रिश्तों से संतुष्ट थे।
भाषा पारुल पवनेश
पवनेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.