scorecardresearch
Thursday, 29 January, 2026
होमदेशगोवा मेडिकल कॉलेज में ऑनलाइन माध्यम से ओपीडी बुकिंग से स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंच बढ़ेगी: मंत्री

गोवा मेडिकल कॉलेज में ऑनलाइन माध्यम से ओपीडी बुकिंग से स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंच बढ़ेगी: मंत्री

Text Size:

पणजी, 29 जनवरी (भाषा) गोवा के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने कहा कि राज्य सरकार सार्वजनिक स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंच में सुधार लाने के उद्देश्य से अगले सप्ताह से गोवा मेडिकल कॉलेज में प्रमुख विभागों के लिए ऑनलाइन ‘ओपीडी अपॉइंटमेंट बुकिंग’ शुरू करेगी।

राणे ने बुधवार को एक बयान में कहा कि ऑनलाइन प्रणाली के माध्यम से शुरू में दवा, सर्जरी, त्वचा, ईएनटी (कान, नाक और गला संबंधी) और हड्डी रोग संबंधी ओपीडी को शामिल किया जाएगा और इससे लंबी कतारें कम होने, प्रतीक्षा समय कम होने और मरीजों को अस्पताल जाने की योजना अधिक कुशलता से बनाने में मदद मिलने की उम्मीद है।

इस पहल को स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में ‘गोवा मॉडल’ को मजबूत करने की दिशा में एक और कदम बताते हुए मंत्री ने कहा कि सेवा प्रदान करने में सुलभता, दक्षता और संवेदनशीलता पर ही ध्यान केंद्रित रहेगा।

उन्होंने कहा, ‘‘इस पहल का उद्देश्य प्रणालियों को सरल बनाना है ताकि गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा लोगों तक तेजी से, सम्मानपूर्वक और आसानी से पहुंच सके।’’

भाषा सुरभि खारी

खारी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments