scorecardresearch
Tuesday, 12 August, 2025
होमदेशऑनलाइन सट्टेबाजी गिरोह का भंडाफोड़, सॉफ्टवेयर इंजीनियर समेत तीन गिरफ्तार

ऑनलाइन सट्टेबाजी गिरोह का भंडाफोड़, सॉफ्टवेयर इंजीनियर समेत तीन गिरफ्तार

Text Size:

जयपुर, तीन जून (भाषा) राजस्थान पुलिस ने अलवर में ऑनलाइन क्रिकेट सट्टेबाजी के एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश करते हुए इसके सरगना समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

उसने बताया कि यह गिरोह देश भर में 150 करोड़ रुपये से अधिक की सट्टेबाजी करा चुका था तथा इसका नेटवर्क राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और कई अन्य राज्यों में फैला हुआ था।

पुलिस ने इनके पास से छह मोबाइल, दो लैपटॉप, हार्ड ड्राइव, 15 एटीएम कार्ड एवं एक ‘एसयूवी’ कार जब्त की है। गिरोह का सरगना सॉफ्टवेयर इंजीनियर है।

अलवर के जिला पुलिस अधीक्षक संजीव नैन ने बताया कि गिरफ्तार किये गये आरोपी ‘ऑनलाइन बैटिंग ऐप’ की वेबसाइट बनाकर लोगों को ठगते थे।

पुलिस अधीक्षक का कहना है कि इस गिरोह ने महादेव सट्टा ऐप की तर्ज पर करीब 30 वेबसाइट तैयार की थीं। इन वेबसाइटों पर आईपीएल एवं अन्य खेलों पर सट्टेबाजी करायी जाती थी।

पुलिस के अनुसार इसके अलावा, ऑनलाइन कैसीनो और मटका (जैसे फरीदाबाद, गाजियाबाद, दिल्ली, जोधपुर) जैसे अन्य जुए के माध्यम भी इन वेबसाइटों पर उपलब्ध थे। आरोपी काले धन को सफेद करने में भी सक्रिय थे।

पुलिस अधीक्षक ने दावा किया कि इस रैकेट में 60,000 से अधिक एजेंट और खिलाड़ी जुड़े हुए थे, जिनका 150 करोड़ का हिसाब अब तक सामने आया है। उन्होंने कहा कि सट्टेबाजी से कमाया गया पैसा ऑनलाइन और हवाला के जरिए बांटा जाता था, जिसका उपयोग कई शहरों में संपत्तियां खरीदने में किया गया।

एक बयान के अनुसार गिरफ्तार किये गये आरोपी नितिन पालीवाल, महेश शर्मा और पीयूष शर्मा हैं। पुलिस ने इन आरोपियों को चार दिन की अभिरक्षा में लिया है और मामले की जांच चल रही है।

भाषा पृथ्वी राजकुमार

राजकुमार

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments