scorecardresearch
Thursday, 14 November, 2024
होमदेशऑनलाइन नीलामी मंच ने समकालीन कलाकृतियां बेच कर 12.13 करोड रुपये प्राप्त किये

ऑनलाइन नीलामी मंच ने समकालीन कलाकृतियां बेच कर 12.13 करोड रुपये प्राप्त किये

Text Size:

नयी दिल्ली, 16 फरवरी (भाषा) ऑनलाइन नीलामी मंच अष्टगुरु ने हाल में समकालीन कलाकृतियों की बिक्री के जरिए 12.13 करोड़ रुपये प्राप्त किये।

कलाकृतियों की इस नीलामी को भारत में समकालीन कला का सबसे बड़ा संग्रह माना जा रहा है। नीलामी में समकालीन भारतीय कलाकार भारती खेर, अतुल डोडिया, अंजु डोडिया, जितीश कल्लत, सुधीर पटवर्द्धन, ठुकराल एवं तागड़ा, सुदर्शन शेट्टी, एल एन तल्लुर और राजीव शॉ की 115 कलाकृतियां शामिल की गई थी।

समकालीन भारतीय कला पर अष्टगुरु की वरिष्ठ विशेषज्ञ अंकिता तलरेजा ने एक बयान में कहा कि नीलामी में भारती खेर की ‘ए लेटर टू माय लव’ और एक बिना शीर्षक वाली कलाकृति एक-एक करोड़ रुपये में बिकी।

भाषा सुभाष नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments