बलरामपुर (उत्तर प्रदेश), 23 अगस्त (भाषा) जिले में स्थित एक चीनी मिल के केमिकल डिवीजन में कंप्रेसर फटने से एक कर्मचारी की मृत्यु हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि बलरामपुर चीनी मिल के केमिकल डिवीजन में कुछ तकनीकी गड़बड़ी आने के बाद मंगलवार की रात कुछ कर्मचारी इंसुलेशन प्लांट में इसकी मरम्मत करने आए थे उसी दौरान एसी कंप्रेसर फटा। उन्होंने बताया कि दुर्घटना के वक्त वरिष्ठ तकनीकी कर्मचारी बृजेंद्र बहादुर (40) पास में ही हां खड़ा था।
पुलिस ने बताया कि धमाका होते ही संयंत्र में अफरा-तफरी मच गई। उसने बताया कि घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टरों ने बिहार के छपरा जिले के निवासी बृजेंद्र को मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों ने गंभीर रूप से घायल प्रभाकर (35) और अनवर को लखनऊ रेफर कर दिया।
पुलिस क्षेत्राधिकारी बृजानंद राय ने बताया कि बृजेंद्र का शव पोस्टमार्टम के लिए रखवाया गया है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
मृतक के रिश्तेदारों ने कोतवाली नगर में तहरीर देकर बलरामपुर चीनी मिल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है।
भाषा सं राजेंद्र अर्पणा
अर्पणा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.