scorecardresearch
Wednesday, 12 March, 2025
होमदेशशिमला के पास भूस्खलन में एक महिला की मौत

शिमला के पास भूस्खलन में एक महिला की मौत

Text Size:

शिमला, 25 फरवरी (भाषा) हिमाचल प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन अधिकारी ने बताया कि शिमला जिले में शुक्रवार को हुई भूस्खलन की घटना में एक महिला की मौत हो गई है।

शिमला जिला आपात अभियान केन्द्र (डीईओसी) ने मृत महिला की पहचान थियोग तहसील के चेयोग गांव निवासी रमला देवी के रूप में की है। उन्होंने बताया कि शिमला जिले के नेरवा उपसंभाग में दुंडी माता मंदिर के पास हुए भूस्खलन में चट्टान के टुकड़ों की चपेट में आकर महिला की मौत हो गई।

अधिकारी ने बताया कि महिला को तत्काल नेरवा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

भाषा अर्पणा माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments