इम्फाल, 30 मई (भाषा) मणिपुर के थौबल जिले के एक सामुदायिक सभागृह में अज्ञात बदमाशों ने सोमवार को तड़के एक संदिग्ध आईईडी विस्फोट किया, जिसमें पश्चिम बंगाल के एक मजदूर की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि खोंगजोम इलाके में जब विस्फोट हुआ, तब मजदूर सो रहे थे।
पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘ खैराताबाद के पंकज महतो (21) ने थौबल जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया। मजदूर सभागृह में पानी की टंकी के निर्माण का काम कर रहे थे।’’
उन्होंने बताया कि घायलों की पहचान अरूप मंडल (30), सौविक पात्रा (18), अपूर्व मंडल (25) और राजेश रमाणिक (19) के तौर पर हुई है।
पुलिस ने बताया कि मामले की जांच जारी है।
भाषा निहारिका मनीषा
मनीषा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.