श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षाबलों के साथ रात भर चली मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया. कश्मीर पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी.
अधिकारियों ने बताया कि पुलवामा के गुंडीपुर में रविवार रात सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों का पता लगाने के लिए इलाके की घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया था, जिसके बाद वहां मुठभेड़ शुरू हुई.
J&K | Two local terrorists of the proscribed terror outfit Jaish-e-Mohammed (JEM) trapped in an encounter that broke out in Pulwama district, informed the police on Sunday.
Encounter started in the Gundipora area of the Pulwama district on Sunday evening. pic.twitter.com/YFosX4BuIp
— ANI (@ANI) May 30, 2022
पुलिस के मुताबिक, सोमवार तड़के एक आतंकवादी मारा गया.
उन्होंने बताया था कि मुठभेड़ में कांस्टेबल रियाज अहमद का हत्यारा भी शामिल है. रियाज अहमद की 13 मई को पुलवामा में हत्या कर दी गई थी.
कश्मीर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने रविवार रात बताया था कि जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी है.
यह भी पढ़ें : पुलिस में महिलाओं को सिर्फ ‘पिंक स्क्वाड्स’ तक ही सीमित न रखें, वर्दी का बेहतर इस्तेमाल हो