scorecardresearch
Friday, 20 December, 2024
होमदेशजम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में मुठभेड़ में दो आतंकवादी ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में मुठभेड़ में दो आतंकवादी ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी

आतंकवादियों के सुरक्षा बलों पर गोलीबारी करने से अभियान मुठभेड़ में तब्दील हो गया. बल ने भी गोलीबारी का माकूल जवाब दिया.

Text Size:

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में सोमवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई, जिसमें दो आतंकवादी को मारा गया.

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने जिले के वेरिनाग इलाके के खागुंड में घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया था.

जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने कहा, अनंतनाग और बांदीपोरा में बीती रात दो अलग-अलग अभियानों में दो आतंकवादी मारे गए. आतंकवादियों में से एक की पहचान इम्तियाज अहमद डार के रूप में हुई है जो हाल ही में एक नागरिक हत्या में शामिल था.

आतंकवादियों के सुरक्षा बलों पर गोलीबारी करने से अभियान मुठभेड़ में तब्दील हो गया. बल ने भी गोलीबारी का माकूल जवाब दिया.

उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में दो आतंकवादी को मारा गया, जबकि एक पुलिसकर्मी घायल हो गया है. अभियान अब भी जारी है.

(भाषा के इनपुट के साथ)

share & View comments