scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमदेशजम्मू कश्मीर में सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में एक आतंकवादी को मार गिराया, हथियार बरामद

जम्मू कश्मीर में सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में एक आतंकवादी को मार गिराया, हथियार बरामद

एक अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया. मारे गए आतंकवादी के पास से एक एके-47 राइफल और एक पिस्तौल बरामद हुई है.

Text Size:

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के बडगाम जिले के मोचा एरिया में शनिवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में एक अज्ञात आतंकवादी मारा गया. पुलिस ने यह जानकारी दी. यह मुठभेड़ सुबह से ही चल रही थी. सुरक्षा बालों ने एक एके-47 और एक पिस्तौल बरामद किया है. सर्च अभियान जारी है.

 

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने बडगाम जिले के मोचुवा इलाके में तलाश अभियान शुरू किया था. उन्होंने बताया कि आतंकवादियों के सुरक्षा बलों पर गोलियां चलाने के बाद तलाश अभियान मुठभेड़ में बदल गया, जिस पर सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की.

एक अधिकारी ने बताया, ‘मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया. मारे गए आतंकवादी के पास से एक राइफल और एक पिस्तौल बरामद हुई है.’ उन्होंने बताया कि मारे गए आतंकवादी की पहचान और वह किस आतंकवादी समूह से संबद्ध था, इसकी पुष्टि की जा रही है. उन्होंने बताया कि इलाके में तलाश अभियान अभी जारी है.

वहीं जम्मू कश्मीर के बनिहाल में संदिग्ध हालातों में शुक्रवार देर ब्लास्ट होने से 2 लोग घायल हुये हैं. दोनों की हालत स्थिर है. घायलों को बनिहाल के उप जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. रामबन के एसएसपी पीडी नित्या ने ये जानकारी दी. मामले को लेकर जांच जारी है.

share & View comments