देवरिया (उप्र), 18 अगस्त (भाषा) देवरिया जिले के खुखुंदू क्षेत्र में सरैया के पास सोमवार की सुबह कोचिंग संस्थान से लौट रहे छात्रों की मोटरसाइकिल को एक ट्रैक्टर-ट्राली ने टक्कर मार दी जिससे एक छात्र की मौत हो गई तथा दो अन्य छात्र घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि खुखुंदू थाना क्षेत्र के धोबी छापर गांव के रहने वाले अजय मिश्र का 14 वर्षीय बेटा पीयूष खुखुंदू चौराहे पर स्थित कोचिंग संस्थान में पढ़ने के लिए मोटरसाइकिल से गया था।
उसने बताया कि पीयूष के साथ ही दो अन्य छात्र आकाश मद्देशिया (16) और राज पटेल (15) उसकी मोटरसाइकिल पर बैठकर घर लौट रहे थे लेकिन रास्ते में सरया के पास ट्रैक्टर-ट्राली ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी।
उसने बताया कि इस घटना में तीनों छात्र घायल हो गए और उन्हें महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज ले जाया गया जहां चिकित्सक ने पीयूष को मृत घोषित कर दिया। दो अन्य छात्रों का उपचार किया जा रहा है।
पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है।
भाषा सं. सलीम सिम्मी
सिम्मी
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.