प्रतापगढ़ (उप्र), 15 फरवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश में प्रतापगढ़ जिले के मानधाता थाना क्षेत्र में एक दलित व्यक्ति की गला रेत कर हत्या कर दी गयी। इस मामले में पुलिस ने छह आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया हैं।
पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने बताया कि मानधाता थाना क्षेत्र के कटाता गांव निवासी अशोक कुमार (50) सोमवार रात घर के बाहर सो रहे थे और इसी दौरान आरोपियों ने उनकी गला रेत कर हत्या कर दी।
उन्होंने बताया कि मंगलवार सुबह अशोक कुमार की पत्नी और बेटी उठी तो उन्होंने शव को देखा। उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
अंतिल ने बताया कि अशोक की पत्नी सीता देवी कि तहरीर पर छह आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई हैं।
भाषा सं जफर
देवेंद्र
देवेंद्र
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.